📔 *भर्ती परीक्षा: बिजली कंपनी भर्ती : राजस्थान जीके के अंक बढ़ाए*
प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनियों की भर्तियों में राजस्थान की संस्कृति, इतिहास व सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों का अंकभार बढ़ा दिया है.....
जयपुर।
प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनियों की भर्तियों में राजस्थान की संस्कृति, इतिहास व सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों का अंकभार बढ़ा दिया है। परीक्षा के प्रश्न पत्र के पार्ट- बी में राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े 60 फीसदी अंकों के प्रश्न आएंगे। इससे प्रदेश के स्थानीय युवाओं को फायदा मिलेगा। बिजली कंपनियों में पिछले सालों हुई भर्तियों में सामान्य वर्ग के पदों पर दूसरे प्रदेशों के ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।
प्रदेश की पांचों सरकारी बिजली कंपनियों में 2355 इंजीनियरों, अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती का मसला चार महीने से ऊर्जा विभाग व वित्त विभाग के बीच उलझा हुआ है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि आगामी परीक्षा में राजस्थान के सामान्य ज्ञान से जुडे अंकभार बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
*ऐसा हो सकता है प्रश्नपत्र*
पांचों बिजली कंपनियों में कुछ दिन में होने वाली लेखाधिकारी, जेईएन, कार्मिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे। प्रश्न पत्र के पार्ट ए 60% अंकों का होगा। जेईएन भर्ती पेपर में इंजीनियरिंग के सवाल और लेखाधिकारी पद के पेपर में अकाउंट्स से जुड़े प्रश्न होंगे। 40 अंक के पार्ट बी में 16% सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी व गणित, वहीं 24% प्रश्न राजस्थानी के होंगे।
0 Comments
You have any questions please let me know