Rajasthan BSTC 2023 Application form Date, Rajasthan BSTC Application form 2023 Download, Rajasthan BSTC 2023 Exam Date Notice, Rajasthan BSTC 2023 Notification Release Date, Rajasthan Pre deled Application form 2023 Download, D.El.Ed Entrance Exam Form, BSTC Application Form 2023 Pre D.El.Ed Online Application Form Official Website. Rajasthan BSTC 2023 का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है।   इसमें 12वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रे d.El.Ed परीक्षा करवाई जाएगी राजस्थान प्रे d.El.Ed एग्म 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रे d.El.Ed की ऑफिशल वेबसाइट से किए जा सकते हैं राज्य सरकार द्वारा प्रे d.El.Ed परीक्षा 2023 के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त की गई है राज्य सरकार द्वारा पंजीयन शिक्षा विभाग परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को नियुक्त करके प्रे d.El.Ed की जिम्मेदारी दी गई है Rajasthan BSTC 2023 का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

                       

Rajasthan BSTC 2023 Age Limit

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए वह भारतीय आवेदन कर सकते हैं जिनके अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक है विधवा तलाकशुदा परित्याग महिलाओं तथा राज्यसभा में स्वागत शिक्षकों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है।

Rajasthan BSTC 2023 Application Fees

राजस्थान प्रे d.El.Ed एग्जाम 2023 के लिए सामान्य तथा संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सामान्य शुल्क ₹400 डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कार दोनों में आवेदन हेतु ₹450 शुल्क रखा गया है।

  • डीएलएड सामान्य अथवा डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु सामान्य शुल्क : ₹400 For All Category
  • डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत दोनों पाठ्यक्रमों हेतु : ₹450 For All Category

Rajasthan BSTC 2023 Education Qualifications

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं का पास होना आवश्यक है अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उसके समकक्ष पास हो या वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा हूं जो कि अभी परीक्षा दे रहा हो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकता है राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा यानी डीएलएड पाठ्यक्रम 2023 में प्रवेश हेतु उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक विभिन्न धर्मों के लिए अलग-अलग रखे गए हैं जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 50% ओबीसी एससी एसटी विकलांग सामान्य विधवा के लिए 45% आवश्यक हैRajasthan Pre BSTC 2021 Exam Pattern

राजस्थान बीएसटीसी 2023 एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को पेपर 4 बागों में विभाजित करके दिया जाएगा राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2023 में कुल 200 विकल्पों प्रसन्न होंगे प्रत्येक प्रश्न तीन रंग का होगा इसमें किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी बीएसटीसी एग्जाम 3 घंटे के लिए आयोजित करवाया जाता है।

  • Mode of Examination : Offline
  • Total Duration : 3 hours
  • Total Marks : 600
  • Type of questions : MCQ Type
  • Total number of Questions : 600
  • Negative Marking : No negative marking

राजस्थान बीएसटीसी 2023 पेपर में खंड दे तीन उपकरणों अंग्रेजी संस्कृत हिंदी में विभाजित है इसमें अंग्रेजी सभी अभ्यर्थियों को हल करना आवश्यक है जबकि संस्कृत का जो डिप्लोमा धारी है या अलग से करना चाहते हैं जो संस्कृत में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए है जबकि हिंदी का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा।


(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

(द) Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

1. English – (20 प्रश्न)

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)

अथवा

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)

Rajasthan BSTC 2023 Exam Date

राजस्थान बीएसटीसी 2023 एजुकेशन डिपार्टमेंट राजस्थान बीएसटीसी प्री एग्जाम 2023 के द्वारा कराया जाता है इसके परीक्षा August में करवाई जाएगी राजस्थान प्री बीएसटीसी एग्जाम 2023 का आयोजन August के सप्ताह में होगा जिसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

How to Apply Rajasthan BSTC 2023

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु संपूर्ण प्रोसेस आप  को स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं इस प्रोसेस को फॉलो करके अब राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • राजस्थान बीएसटीसी 2023 का आवेदन करने के लिए डीएलएड की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर D.El.Ed 2023 ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करें
  • अब आपको अपनी संपूर्ण जानकारी नाम योग्यता पिता का नाम में संपूर्ण जानकारी सही बनी है
  • पूर्ण पूर्ण बनने के बाद में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें
  • किस के बाद में एक प्रिंट आउट निकाल ले ताकि भविष्य के लिए उपयोग आ सके
Official Website                                    Click Hare